Saturday 13 June 2015

झिंगालाला

झिंगालाला

हालही में Tata Sky के सिग्नल की समस्या शुरू हुई है. अगर Tata Sky के मैनेजर किसीसे प्रभावित होके भाषण करेंगे तो. .
 
मित्रों,
बच्चोंकी परीक्षा हो गयी है, छुट्टियाँ शुरू है, ऐसे में आप के टीवीपर आपके पसंदीदा चैनल नहीं दिख रहे है. मैं समझ सकता हु के ये कितनी पीड़ा की बात है.
लेकिन मैं आपको बताना चाहता हु की ये समस्या कोई समस्या नहीं है. अगर हमने कोई बदलाव किया है तो वो केवल इस देश के (टीवी के भूखे) नागरिक के लिए किया है जो समय समय पर रिचार्ज करता है भले उसे खाने के लिए पैसे हो न हो.
मैं आप से पूछता हु, क्या अच्छे सिग्नल से अच्छे पिक्चर का टीवी देखना आप का हक़ है के नहीं है? कुछ दिनों में पीके दिखाई जाएगी, तो उसे आप HD में देखना पसंद करेंगे के नहीं करेंगे? भाईयों और बहेनो मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूँ के पिछले ६० सालमे जो DD ने नहीं किया उसे हम ६० दिन में कर दिखाएँगे.
आप को लगता होगा के हमने ये समय ठीक से नहीं चुना. आप मुझे बताये, क्या वर्ल्ड कप के समय ये आप बर्दास्त कर सकते?
मित्रों, मैंने १९८७ का वर्ल्ड कप हमारे छोटे शहर के बागीचे में लगाये ब्लैक एंड वाइट टीवीपर ३० फ़ीट से ज़्यादा दुरीसे देखा है. आपका दुःख मुझसे बेहतर कोई नहीं जान सकता.
आप ने सेवा का अवसर देकर मुझे कर्ज में डाल दिया है, ये क़र्ज़ हम सूद समेत लौटाएँगे. बहुत जल्द आप सभी चैनल देख सकेंगे ये मुझे विश्वास है. अगर आप का कोई प्रोग्राम चूक गया है तो हमारी VOD सेवा का लाभ उठाए.
मित्रों, हमारा नारा याद रखिये, सबने लगा डाला सबकी life झिँगालाला !!!
 
 
मुल दि. ९-अप्रैल-२०१५